CBSE Affiliation No. 1031254 Mandatory Public DisclosureJhalaria Campus North Campus
CBSE Affiliation No. 1031254

कहानी वाचन प्रतियोगिता

July 28 2023

द शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल, नॉर्थ कैंपस में 28 जुलाई 2023 को कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अन्तर्सदनीय हिंदी कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सदन प्रमुखों ने चयन प्रक्रिया के तहत योग्यता एवं स्वर के परीक्षण के आधार पर प्रतिभागियों का चयन किया ।

प्रतियोगिता का आरंभ उपप्राचार्या महोदया के उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने शिष्यन को कहानी का महत्व बताया तथा उन्हें स्वयं कहानी लिखने के लिए प्रेरित भी किया।

कहानी वाचन प्रतियोगिता में शिष्यन ने उचित उतार-चढ़ाव के साथ अर्थपूर्ण कहानियाँ प्रस्तुत कीं। ‘विचारों में उदारता’, ‘सेहत का रहस्य’, ‘अपनी क्षमता-अपना बल’, ‘ज्ञान बड़ा या व्यवहार’, ‘अहह और आह’ जैसी कहानियों ने न सिर्फ़ दर्शकों का मनोरंजन किया अपितु सरल शब्दों में जीवन की बड़ी सीख भी दी।

इस अवसर पर कुछ शिष्यन ने स्वेच्छापूर्वक मनोरंजक और शिक्षाप्रद कहानियाँ भी सुनाईं।

अंत में निदेशक महोदय मनोज दवे जी के द्वारा विजेताओं के नामों की घोषणा की गई तथा कहानियों का जीवन में महत्व प्रतिपादित किया गया।

यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में संपन्न की गई तथा प्रत्येक वर्ग से दो विजेताओं का चयन किया गया।

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है –

कक्षा – छठी

  • प्रथम – मृदुल शर्मा (छठी ‘स’)
  • द्वितीय – हर्षित साहू (छठी ‘ब’)

कक्षा – सातवीं

  • प्रथम – वैष्णवी कर्नावर (सातवीं ‘स’)
  • द्वितीय – समृद्धि जैन (सातवीं ‘ड’)

कक्षा – आठवीं

  • प्रथम – कौस्तुभ चौधरी (आठवीं ‘ब’)
  • द्वितीय – अश्मि गोयल (आठवीं ‘ब’)

Gallery