CBSE Affiliation No. 1031254 Mandatory Public DisclosureJhalaria Campus North Campus
CBSE Affiliation No. 1031254

मेरा शहर

१.      पूर्वी सिंघल, प्रखर खंडेलवाल, रजत अजमेरा, रिया बेताला, ऋषभ कटारिया, ऋषिता कांकरिया, कक्षा ८वीं A

मेरा प्यारा इंदौर शहर,
सबसे सुन्दर स्वच्छ शहर ||
       मुझ को इस पर नाज़ है,
       ‘मालवा’ का यह सरताज़ है ||
‘मिनी बाम्बे’ कहलाता  है,
जो आता यहाँ, यहीं बस जाता है ||
       ग़रीब हो या हो धनवान,
       सभी पाते हैं यहाँ सम्मान ||
मिलकर त्योहार मनाते हैं,
जाति, धर्मों को भुलाते हैं ||
       सब शहरों से न्यारा है,
       मेरा शहर ये प्यारा है ||

२.      रैना सिंघी, परागी अग्रवाल, पार्थ सेठी, पार्थ वोहरा, प्रणव मांडलिक, प्रियांशु लुनिया, कक्षा ८वीं A

मेरा शहर इन्दोर है बड़ा महान,
भिन्न-प्रकार के लोग रहते यहाँ,
प्रेम, मिठास और भाईचारा हैं इसकी शान |
बड़ी साड़ी विशेषताएं है मेरे शहर की,
पोहा, जलेबी और कचोरी है यहाँ के विशेष खान-पान,
जो बढ़ाते सराफ़ा और छप्पन जैसी दुकानों का मान |
गोमटगिरि, हिंकारगिरि हैं यहाँ के पवित्र स्थान,
जो एकत्रित करें हज़ारों पर्यटकों का ध्यान |
भिन्न-भिन्न प्रकार की बोली बोलते भिन्न-भिन्न प्रकार के लोग,
निमाड़ी, मारवाड़ी और मालवी जैसी बोलियाँ बढ़ाती हमारे शहर की शान |
राजवाड़ा और खजराना जैसे स्थान देते हमारे शहर को एक अलग पहचान,
और बढाते हमारे शहर की आन-बान और शान |
बारिश में हरा-भरा होता है मेरा स्थान
जिसको देखने आते हैं हजारों लोग – हिन्दू या मुसलमान |

“सबसे प्यारा शहर हमारा, यह अभिमान हमारा है,
स्वच्छ रहे यह इंदौर हमारा, यही हमारा नारा है |”
SHARE ON