CBSE Affiliation No. 1031254 Mandatory Public DisclosureJhalaria Campus North Campus
CBSE Affiliation No. 1031254

Hindi Diwas Celebration (Nursery-Class II)

September 13 2025

भाषाओं का सुंदर मेल है हिंदी, अपने देश की पहचान है हिंदी!

नर्सरी के बच्चों की मधुर आवाज़ों में गाए गए हिंदी लोक गीत, देखना और सुनना सचमुच दिल को छू लेने वाला रहा। उनकी मासूमियत और उत्साह बेहद मनमोहक हैं।

जूनियर केजी के बच्चों ने हिंदी कविताओं का सुंदर पाठ करके अपनी भाषा की समझ और आत्मविश्वास को दर्शाया। वहीं, सीनियर केजी के बच्चों ने हिंदी में कहानी सुनाकर अपनी रचनात्मकता और अभिव्यक्ति की क्षमता का परिचय दिया।

कक्षा पहली के कुकू, फ्लेमिंगो और रॉबिन वर्ग के बच्चों ने हिंदी दिवस और पोषण सप्ताह के अवसर पर नुक्कड़ नाटक, नृत्य और गीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। उनकी अभिव्यक्ति, उत्साह और सृजनशीलता ने सभी का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों को हिंदी भाषा के महत्व और पोषक आहार की आवश्यकता का संदेश मिला।

वहीं, कक्षा दूसरी के बच्चों ने हिंदी भाषा पर कविताओं का लयबद्ध व सस्वर वाचन किया। अपने सशक्त हाव-भाव और भावपूर्ण अभिव्यक्ति के द्वारा उन्होंने न केवल काव्यात्मक रुचि और आत्मविश्वास का परिचय दिया, बल्कि हिंदी भाषा के प्रति अपने आदर और सम्मान को भी उजागर किया।

यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि बच्चे अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी को अपनाकर उसका उत्सव मना रहे हैं। इससे न केवल सांस्कृतिक धरोहर से गहरा जुड़ाव होता है बल्कि भाषाई विविधता को भी बढ़ावा मिलता है।

विद्यालय को बधाई, जो बच्चों में भाषा विकास और सांस्कृतिक सराहना को प्रोत्साहित कर रहा है!

Gallery