CBSE Affiliation No. 1030239 Jhalaria Campus North Campus
CBSE Affiliation No. 1030239

कक्षा को पत्र

दिति, फ़ातेमा, दिशिका, चिरायु, देवांग, दिव्य, Class IX E

अपनी कक्षा को समय प्रबंधन व् अनुशासन का महत्त्व बताते हुए पत्र लिखिए |
समूह दो
कक्षा नवीं ‘ई’
 ०३.०३.२०१६
कक्षा नवीं ‘ई’
नमस्ते !
उम्मीद है आप सभी कुशल होंगे और आने वाले वार्षिक परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत कर रहे होंगे |
विद्यार्थी जीवन विद्याओं, कलाओं और शिल्पों के शिक्षण का काल है जिनसे छात्र जीवन के दायित्वों का वहन कर सके |
नियमित जीवन जीने का प्रयत्न ही अनुशासन है | विद्यार्थी जीवन में इसका विशेष महत्त्व है | जो विद्यार्थी जीवन में उचित अनुशासन में रहकर समय व्यतीत करे, उसका जीवन-क्रम ऐसे ऐसे व्यवस्थित तथा सफल मार्ग पर चलने का अभ्यस्त हो जाता है कि वह विद्यार्थी जीवन में सफ़लता पाता ही है और उसकी क्षमता का विकास होता है |
जीवन में एक-एक पल अत्यंत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि ईश्वर द्वारा किये गए अनमोल जीवन की सौगात को हम एक क्षण भी बढ़ा नहीं सकते | अतएव इन पलों का सदुपयोग करते हुए जीवन को हम सफ़ल-सार्थक बना सकते हैं |
अगर आप भी अनुशासन और समय प्रबंधन का ध्यान रखेंगे तो अवश्य सफ़ल होंगे |
परीक्षाओं के लिए ढेरों शुभकामनाएँ !
आपके मित्र

दिति, फ़ातेमा, दिशिका, चिरायु, देवांग, दिव्य  
SHARE ON