CBSE Affiliation No. 1030239 Jhalaria Campus North Campus
CBSE Affiliation No. 1030239

सूर्यः चन्द्रः च

Author: Tisya Patwari, Class VI F

 सूर्यः दिवसे प्रकाशते ,

 चन्द्रः रात्रौ उज्ज्वलः भवति ।

 जगति सन्तुलनं वहतः ,

 सर्वेषां जीवनं हर्षयतः ।।

 

हिंदी भावार्थ – सूर्य दिन में संसार को रोशनी देता है तथा चन्द्रमा रात में अपने उज्ज्वल प्रकाश से अंधकार दूर करता है । सूर्य और चन्द्रमा मिलकर संसार में संतुलन बनाए रखते हैं । दिन और रात के कारण जीवन सही ढंग से चलता है। इसी से सभी जीवों को सुख और शांति मिलती है।

SHARE ON